बॉलिवुड में कुछ समय पहले सनसनी फैलाने वाली अदाकारा जिया खान ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महज 25 साल की इस ग्लैमरस अदाकारा काफी लंबे समय से मुफलिसी के दौर से गुजर रही थी। आपको ध्यान दिला दूं, यह जिया वही है जो अपने पिता की उम्र से बड़े अमिताभ बच्चन के साथ निशब्द फिल्म में अ चुकी है। उसने अमिताभ बच्चन के साथ विवादास्पद रोमांटिक युवती का रोल किया था। खैर, जिंदगी में बहुत जल्दी सब कुछ पा लेने की हवस नई उम्र के लोगो में हावी होती जा रही है।
मैं कम बोलता हूं, पर कुछ लोग कहते हैं कि जब मैं बोलता हूं तो बहुत बोलता हूं.
मुझे लगता है कि मैं ज्यादा सोचता हूं मगर उनसे पूछ कर देखिये जिन्हे मैंने बिन सोचे समझे जाने क्या क्या कहा है!
मैं जैसा खुद को देखता हूं, शायद मैं वैसा नहीं हूं.......
कभी कभी थोड़ा सा चालाक और कभी बहुत भोला भी...
कभी थोड़ा क्रूर और कभी थोड़ा भावुक भी....
मैं एक बहुत आम इन्सान हूं जिसके कुछ सपने हैं...कुछ टूटे हैं और बहुत से पूरे भी हुए हैं...पर मैं भी एक आम आदमी की तरह् अपनी ज़िन्दगी से सन्तुष्ट नही हूं...
मुझे लगता है कि मैं नास्तिक भी हूं थोड़ा सा...थोड़ा सा विद्रोही...परम्परायें तोड़ना चाहता हूं ...और कभी कभी थोड़ा डरता भी हूं...
मुझे खुद से बातें करना पसंद है और दीवारों से भी...
बहुत से और लोगों की तरह मुझे भी लगता है कि मैं बहुत अकेला हूं...
मैं बहुत मजबूत हूं और बहुत कमजोर भी...
लोग कहते हैं लड़कों को नहीं रोना चाहिये...पर मैं रोता भी हूं...और मुझे इस पर गर्व है क्योंकि मैं कुछ ज्यादा महसूस करता हूं...
Thursday, 13 June 2013
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment